Seema Deo Death: अमिताभ बच्चन की को-स्टार एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, ‘आनंद’ सहित इन फिल्मों में किया था काम

अभिनेत्री सीमा देव ने 81 साल की उम्र में इन दुनिया को अलविदा कह दिया. साल 1960 में 'मिया बीबी रज़ी' से अभिनय की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने 'आनंद', 'कोशिश', 'कशमकश' और 'कोरा कागज' जैसी फिल्मों में काम किया था.

By Divya Keshri | August 24, 2023 3:40 PM
an image

Seema Deo Death: अनुभवी बॉलीवुड और मराठी फिल्म अभिनेत्री सीमा आर. देव अब हमारे बीच नहीं रही. सीमा देव ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 1960 में ‘मिया बीबी रज़ी’ से अभिनय की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने ‘आनंद’, ‘कोशिश’, ‘कशमकश’ और ‘कोरा कागज’ जैसी फिल्मों में काम किया था. ‘आनंद’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ काम किया था. बॉलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का निधन

दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थी. फिल्म निर्माता व उनके पुत्र अभिनय देव ने यह जानकारी दी. सीमा देव का निधन उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ. वह पिछले करीब तीन साल से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी. मशहूर अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में 80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था.

सीमा देव के बेटे ने दी ये जानकारी

अभिनय देव ने पीटीआई-भाषा को बताया, “उम्र संबंधी समस्या के कारण आज सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बांद्रा स्थित आवास पर उनका निधन हो गया. वह पिछले तीन साल से भी अधिक समय से डिमेंशिया और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी.” उन्होंने कहा, “(उनकी मौत का कोई विशेष कारण नहीं है). अल्जाइमर और डिमेंशिया के कारण व्यक्ति चलना भूल जाता है. मांसपेशियों में हरकत धीरे धीरे बंद हो जाती है और एक-एक करके अंग काम करना बंद कर देते हैं.”

Also Read: Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें एक अलग…

आज शाम किया जाएगा सीमा देव का अंतिम संस्कार

अभिनेत्री सीमा देव का अंतिम संस्कार शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा. उनके पति और मराठी एवं हिंदी सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव का 93 साल की उम्र में 2022 में निधन हो गया था. अभिनेत्री सीमा देव के परिवार में उनके दो बेटे-अभिनेता अजिन्क्य देव और अभिनय देव शामिल हैं. अजिन्क्य देव ‘संसार’, ‘इंद्रजीत’ और ‘ आन- मैन ऐट वर्क’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. अभिनय देव जाने माने निदेशक हैं जिन्होंने ‘देहली बेली’ और ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. सीमा देव के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने रमेश देव ने 1960 में शादी की थी. 2 फरवरी 2022 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Sunny Deol Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल,फिल्में ही नहीं साइड बिजनेस से भी कमाते हैं तगड़ी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version