WB : मिमिक्री विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि नकल उतारना कोई अपराध नहीं, भाजपा इस मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या विपक्षी सांसदों का निलंबन सही है.उपराष्ट्रपति तथा किसी अन्य को ठेस पहुंचाने का इरादा बिल्कुल नहीं था,

By Shinki Singh | December 20, 2023 1:38 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कल्याण बनर्जी को इस बैठक से बाहर रखा. बुधवार को ममता समेत 11 तृणमूल सांसदों ने राज्य की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. लेकिन कल्याण बनर्जी उस टीम में नहीं थे. उल्लेखनीय है कि कल्याण राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करके जिस विवाद में फंसे हुए है उसी वजह से ममता बनर्जी उन्हें छोड़कर मोदी से मिलने गई थी. हालांकि, मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, कल्याण बनर्जी ने जो किया मेरा संसदीय दल इसका जवाब दे सकता है. वे निर्णय लेने के लिए पर्याप्त हैं, हम सबका सम्मान करते हैं.

तृणमूल सांसद मिमिक्री विवाद पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “…अगर राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता. हालांकि पहले तो ममता बनर्जी कल्याण पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा नेता सुदीप बनर्जी समेत लोकसभा सांसदों को इस बारे में जो भी कहना है वो कहेंगे. हालांकि बाद में जब उनसे दोबारा पूछा गया तो उन्होंने यह टिप्पणी की. राहुल जी के वीडियो की वजह से लोगों तक यह जानकारी पहुंची है. हम सबका सम्मान करते है.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि नकल उतारना कोई अपराध नहीं, भाजपा इस मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या विपक्षी सांसदों का निलंबन सही है.उपराष्ट्रपति तथा किसी अन्य को ठेस पहुंचाने का इरादा बिल्कुल नहीं था, संवैधानिक पदों का मैं सम्मान करता हूं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से ‘अशोभनीय आचरण’ करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version