शिव की नगरी काशी पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कलाकारों ने लोक नृत्य से किया स्वागत, देखें तसवीरें

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. बनारस स्टेशन पर उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. उप राष्ट्रपति के संग उनकी पत्नी उषा नायडू और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2022 7:20 PM
feature

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. बनारस स्टेशन पर उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संग उनकी पत्नी उषा नायडू और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंचे.

बनारस स्टेशन पर कलाकारों ने लोक नृत्यों से उप राष्ट्रपति का स्वागत किया. बनारस स्टेशन से काफिला उनका काफिला बीएलडब्लू गेस्ट हाउस रवाना हो गया, जहां वो कुछ देर विश्राम करेंगे. इसके तुरंत बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हो जाएगा, जहां वे गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे.

गंगा आरती देखने के बाद उप राष्ट्रपति यहां से बीएलडब्लू गेस्ट हाउस जायेंगे. यहां रात्रि विश्राम करेंगे. बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन शनिवार की नौ बजे वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. दर्शन- पूजन करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर जाएंगे.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करीब 11 बजे पड़ाव स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे. स्मृति स्थल पर माल्यार्पण और भ्रमण के पश्चात दोपहर लगभग 12.30 बरेका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे.

गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके साथ सभी कार्यक्रमों में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version