VIDEO: सूप से दउरा तक छठ महापर्व को लेकर सजी दुकानें

छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं.

By Shradha Chhetry | April 25, 2024 12:18 PM
feature

छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं. दुकानों पर छठ सामग्री को लेकर खूब भीड़ लग रही है. ऐसे में लोग छठ पूजा के सामान का खरीदारी करने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है जबकि बहुतों को तो मार्केट में लगे भीड़ के कारण घंटो समय गवाना पड़ रहा हैं. छठ महापर्व को लेकर बाजारों में कही सूप की ढ़ेर लगी है, तो कहीं दउरा से दुकानें सजी हैं. कही फूल फल की ढ़ेर लगी है तो कही कलस और कोसी की अंबार पड़ी है. इसी बीच हमने रांची बाजार में एक दुकानदार से की है खास बातचीत. आईए दिखाते है आपको यह वीडियो.

Also Read: Chhath Puja Kharna Prasad Recipe: खरना की गुड़ वाली खीर बनाते समय जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Also Read: Chhath Puja 2023 Nahay Khay : छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाए पर बनता है कद्दू-भात का प्रसाद, जानें इसकी रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version