VIDEO: हर्षाेल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस, राजधानीवासियों में दिखा उत्साह

Independence Day 2023 : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. रांची समेत दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 5:13 PM
an image

Independence Day 2023 : रांची के मोरहाबादी मैदान का नजारा आज आजादी के रंग में रंगा नजर आया. रांची के साथ-साथ दूर दराज क्षेत्र से भी लोग मुख्य समारोह को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बना. कई लोग सपरिवार मुख्य समारोह में शामिल हुए. उन्होंने आजादी की सौगात देने वाले वीर शहीदों और बलिदानियों को नमन किया. आजादी के जश्न का हिस्सा बनने के लिए आए लोगों का कहना था कि आजादी के इस जश्न से बड़ा कोई जश्न नहीं साथ ही यह मौका है अपने देश के वीर सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताने का , उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का. किसी के हाथ में तिरंगा था तो किसी ने तिरंगा और देशभक्ति से भरा टैटू बनाकर अपनी भावनाएं जाहिर की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version