नागपंचमी विशेष : प्रकृति और पर्यावरण के संतुुलन में सांपों का भी अहम योगदान है.नागपंचमी पर हम नाग देवता की पूजा करते हैं. लेकिन आए दिन सांपों से सामना होते ही उन्हें मौत के घाट उतार देते है. कई लोग नागपंचमी पर सांप को दूध पिलाते हैं लेकिन रांची के रहने वाले स्नैक कैचर जो सांपों का रेस्क्यू करते हैं वे कहते हैं कि सांपों के लिए जल की भी व्यवस्था होनी चाहिए. अंधविश्वास के मकड़जाल से निकलते हुए उनकी भी रक्षा करनी चाहिए. सांप के संबंध में हमारा ज्ञान बहुत सीमित है .सांपों के काटने पर हमे अंधविश्वास और झाड़फंूक में नहीं फंसना चाहिए जबकि जितना जल्दी हो अस्पताल में ले जाना चाहिए. रांची के रिम्स सहित कई सरकारी अस्पतालों में भी एंटी वेनम दवा मौजूद है. जिससे मरीज की जान बच सकती है. सर्पमित्र से जानिए खास बातें
संबंधित खबर
और खबरें