अलीगढ़: गालीबाज दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ में गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. दरोगा ने 60 सेकंड में छत्तीस बार गलियां सुनाई दी. गली के जाम में फंसे होने पर दरोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरोगा को जितनी भी गालियां आती थी. सुना डाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 2:01 PM
an image

अलीगढ़ में गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. दरोगा ने 60 सेकंड में छत्तीस बार गलियां सुनाई है. गली के जाम में फंसे होने पर दरोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरोगा को जितनी भी गालियां आती थी, सुना दिया. एक मिनट तक लगातार गालियां देता रहा. दरअसल दरोगा अपनी बाइक लेकर गली से निकल रहा था. इस दौरान एक ठेले वाला और बाइक वाला सामने आ गया. जिससे दरोगा की गाड़ी फंस गई. इस दौरान गाड़ी पर बैठे-बैठे ही दरोगा ने गालियों की झड़ी लगा दी. दरोगा नॉनस्टॉप गाली देता रहा. दरोगा भुजपुरा चौकी का प्रभारी बताया जा रहा है. वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा द्वारा गाली दिए जाने के प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार प्रथम को सौंप दी गई है.

करीब एक मिनट में दे दी 36 गालियां

पुलिस महकमें में थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के मुंह पर गालियां आम बात है. यूपी और बिहार वालों की पहचान भी इसी से बताई जाती है. लेकिन अलीगढ़ में एक दरोगा ने एक मिनट से कम समय में ही करीब 36 बार गालियां दे दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिस गली से दरोगा जी बाइक से निकल रहे थे. उस गली में दो बाइक और ठेला अचानक आने से दरोगा जी को गाड़ी में ब्रेक लगाना पड़ा. दरोगा एक मिनट भी रुकना नहीं चाहते थे. गाड़ी नहीं निकल पाने पर पूरा गुस्सा गालियां देकर निकाल दी. हालांकि दरोगा जी एक मिनट धैर्य भी रख सकते थे. समझदारी से बाइक सवार युवकों सो समझा भी सकते थे. लेकिन हो सकता है काम के दबाव में ऐसा नहीं कर सके.

Also Read: अलीगढ़: पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर एसएसपी ने की कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच

एक दिन पहले ही एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था.लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को निलम्बित भी किया था.आम जनता से सभ्यता से बात करने की नसीहत दी थी.ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीमता और मधुर व्यवहार करने की बात समझाई थी.लेकिन पुलिस महकमें के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब मामले में एसएसपी ने घटना की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी है, देखना यह है कि अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले एसएसपी कला निधि नैथानी क्या कार्रवाई करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version