सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. फेसबुक पर ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के व्यक्ति ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कार चलाने का पोस्ट किया है. इस रील के पोस्ट होने के बाद हड़कंप मच गया. आरपीएफ को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
24 घंटे रेलवे स्टेशन पर तैनात रहने वाली जीआरपी और आरपीएफ को भी इस वीडियो के बारे में काफी देर बाद जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि जिस समय कार प्लेटफार्म पर चलाई जा रही थी. उस समय वहां कई लोग आराम कर रहे थे और लेटे हुए थे. ऐसे में अगर कार गलती से उनके ऊपर चढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Also Read: UP News: सुहागरात से पहले पत्नी को आया फोन, थोड़ी देर के बाद पति की मिली लाश, जानें क्या है पूरा मामला
जांच पड़ताल शुरू
जीआरपी ने इस मामले के बारे में जानकारी करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जो युवक कार चला रहा है उसका नाम सुनील है. वह किसी महिला मंत्री का करीबी है. जिस अकाउंट पर उसने कार चलाने का वीडियो पोस्ट किया है. उसी अकाउंट में वह महिला मंत्री के काफिले में चलता हुआ भी दिखाई दे रहा है.