VIDEO : दुर्गापुर में रक्षाबंधन पर टीएमसी की ओर से कार्यक्रम आयोजित

रक्षा बंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 नंबर के नतूनपल्ली के पार्टी कार्यालय में भी रक्षा बंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By KumarVishwat Sen | August 31, 2023 11:00 AM
an image

दुर्गापुर : रक्षा बंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 नंबर के नतूनपल्ली के पार्टी कार्यालय में भी रक्षा बंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की महिला वर्कर्स से राह चलते लोगों की कलाइयों पर राखी बंधवाकर मिठाइयां खिलाई.

इसके साथ ही, नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के पूर्व पार्षद राजीव घोष के नेतृत्व में आशीष मार्केट के गोलचक्कर के पास रक्षाबंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर भी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने राह से गुजरने वाले लोगों की कलाइयों पर राखियां बांधीं. इसके अलावा, वार्ड नंबर दो में भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से सिटी सेंटर में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन कर बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की कलाइयों पर राखियां बांधी गईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version