सितंबर महीने में देश की राजधानी दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सदस्य देशों के कई बड़े नेता भारत आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि पुतिन बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आ सकते हैं. आधिकारिक तास समाचार एजेंसी ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की ऐसी कोई योजना नहीं है. जोहानिसबर्ग में हाल ही में समाप्त हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पुतिन व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए. उनका प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया था. राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के बाद हुए पहले प्रत्यक्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का फैसला किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने मार्च में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. दक्षिण अफ्रीका आईसीसी से जुड़ा हस्ताक्षरकर्ता है और आशंका थी कि वह पुतिन के आने पर उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद करता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे