हजारीबाग जिले के चौपारण में बालू तस्करों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बालू तस्कर अब प्रशासन से भी पंगा लेने में बाज नहीं आ रहे है. दरअसल, गुरुवार को अहले सुबह भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. चौपारण के हजारीधमना बालू घाट पर अवैध तरीके से दर्जनों ट्रैक्टरों में तस्करी के लिए तस्कर बालू लोड कर रहे थे. इसी बीच सीओ सह बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा आधा दर्जन पुलिस बल के साथ ट्रैक्टर पकड़ने पहुंचे. प्रशासन को देखते ही तस्कर आग बबूला हो गए और सीओ के साथ बदसलूकी करने लगे. बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी तस्कर भीड़ गए और बालू से लदा सभी ट्रैक्टर के अपने साथ ले गए. सूचना के बाद जब तक और पुलिस पहुंची उसके पहले तस्कर बालू से लदा ट्रैक्टर को लेकर भाग चुके थे. घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. हलाकि प्रशासन फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें