VIDEO world suicide prevention day 2023 : कीमती है आपकी जिंदगी, अपनी नहीं अपनों की नजर से देखिए

world suicide prevention day : हर इंसान जो जन्म लेता है उसका जीवनकाल होता है. उसे जबरन खत्म करने का निर्णय लेना सिर्फ आपके लिए आत्मघाती नहीं होता बल्कि आपके परिवार की खुशियों से भरी जिंदगी में कभी ना भरने वाला जख्म दे देता है. इसलिए अपनी जिंदगी की कीमत समझिए अपनी नहीं अपनों की नजर से देखिए

By Meenakshi Rai | April 25, 2024 1:05 PM
an image

world suicide prevention day 2023 : जिंदगी बेहद खूबसूरत है. यह भी सच है कि इसमें लगातार उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं. कई मौकों पर हम खुद को बेबस पाते हैं. ऐसे ही एक कमजोर पल में कई दफा लोग जिंदगी से मुंह मोड़ने जैसा फैसला कर बैठते हैं. इन्हीं मुश्किल पलों को जीतना ही जिंदगी है. इसके लिए सबसे जरूरी है उम्मीद.जो जन्मा है, उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन कुछ लोग अपने जीवन से इतना ऊब जाते हैं कि खुद ही आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगा लेते हैं. ऐसे में आत्महत्या रोकने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साल 2003 में वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे (डब्लूएसपीडी) की शुरुआत की.इसके तहत हर साल 10 सितंबर को आम जनता को आत्महत्या के बारे में जागरूक किया जाता है और इसे रोकने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version