12th Fail की सफलता पर विक्रांत मैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए एक रिस्टार्ट का…

विक्रांत मैसी ने सीरियल 'धर्मवीर' और 'बालिका वधू' जैसे शोज से अपने करियर की शुरूआत की. आज वो फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 12वीं फेल सुपरहिट रही. ओटीटी पर भी मूवी ने धमाल मचा दिया. अब फिल्म की सफलता पर विक्रांत ने बात की.

By Divya Keshri | February 5, 2024 6:59 AM
an image

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. जबकि ओटीटी पर भी मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसने ये मूवी देखी, उसने दिल खोलकर इसकी तारीफ की.

12वीं फेल‘ की सफलता के साथ विक्रांत मैसी ने एक बार फिर से सबके दिलों पर कब्जा कर लिया. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 100 दिन पूरे हो गए.

इसका जश्न मनाने के लिए निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म के कलाकार और क्रू शामिल हुए. इस दौरान विक्रांत मैसी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैं वास्तव में मानता हूं कि ’12वीं फेल’ मेरे करियर में एक रिस्टार्ट करने वाला क्षण था.

विक्रांत ने कहा, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब विधु विनोद चोपड़ा सर ने मुझसे मनोज की भूमिका के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, ‘तुझे कोई नहीं जानता… बहुत सारे लोग तुझे नहीं जानता इसके बकवास तू काम कर रहा है इतने सालों से.’

विक्रांत ने कहा, तो, हां, इतने महान निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए एक रिस्टार्ट का क्षण था और वह भी एक महत्वपूर्ण कहानी पर. मुझे वापस जाना पड़ा और बहुत सी चीजें सीखनी पड़ीं.

एक्टर ने कहा, ’12वीं फेल’ पर काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा. ’12वीं फेल’ के सेट पर मैं सर के साथ 2.5 साल तक था. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. हर दिन जब आप जागते हैं, तो रिस्टार्ट का क्षण आता है.”

वहीं, विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि जब वह फिल्म बना रहे थे, तब उनकी वाइफ और फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा सहित सभी ने उन्हें इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए कहा था. अपनी वाइफ के रिएक्शन को याद करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा, ‘कोई भी आपकी और विक्रांत की फिल्म को सिनेमाघरों में देखने नहीं जाएगा.

फिल्म की कहानी है, जो मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिसने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनने के लिए अत्यधिक गरीबी को पार कर लिया था. इसमें मनोज कुमार के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है.

अगर आपने अबतक विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल नहीं देखी है तो इसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे आप घर बैठे एजॉय कर सकते है.

12वीं फेल की सफलता के बाद विक्रांत को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का एक प्रोजेक्ट मिल गया. इसमें एक्टर मुख्य भूमिका में हैं. यह शो आमिर सत्यवीर सिंह द्वारा निर्देशित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version