Agra News. उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के पहले चरण का मतदान ताज नगरी आगरा में सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया है. आगरा ग्रामीण विधानसभा के गांव मेहरा नाहरगंज के ग्रामीणों ने विकास की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया. सूचना पाकर मौके पर अधिकारी और प्रत्याशी पहुंच गए.
ग्रामीणों की मांग थी कि पिछले 10 वर्षों से मेहरा नाहरगंज में यमुना जी के ऊपर बना पुल अधूरा पड़ा हुआ है. पिछले 10 वर्षों से टूंडला पहुंचने के लिए स्थानीय निवासियों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुल बन जाता है, तो उन्हें 5 किलोमीटर के दूरी तय करके टूंडला पहुंचा जा सकता है. जहां मंडी में किसान अपनी फसलों को भी बेच सकते हैं.
ग्रामीणों की मानी जाए तो दोपहर 12:00 बजे तक किसी भी गांव के युवक को और महिलाओं ने मतदान नहीं किया. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को लगी. बाद में वहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश की. भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने ग्रामीणों को समझाया और चुनाव को 12:00 बजे के बाद शुरू कराया.
बाद में बसपा प्रत्याशी किरणप्रभा केसरी भी ग्रामीणों के बीच पहुंची और उन्होंने भी ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाया. कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने भी ग्रामीणों को चुनाव के लिए समझाया, तब जाकर लगभग 12:30 बजे ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए. गठबंधन प्रत्याशी महेश कुमार जाटव ने भी जनता से मतदान की अपील की. ग्रामीण विकास के आश्वासन पर मतदान के लिए राजी हो गए. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य ने 5 लोगों को अपने साथ ले जाकर बूथ पर मतदान कराया. उसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे