नामांकन कराने गए थे भाजपा विधायक दिवाकर घारामी
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे बाकुड़ा के सोनामुखी में भाजपा विधायक दिवाकर घारामी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करवाने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, तब तक सब ठीक था. बीजेपी का आरोप है कि जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम वहां से गई, टीएमसी वाले आ धमके और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता देवशंकर घोष का सर फट गया. वहीं अन्य भी घायल हुए हैं.
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही लगातार हिंसा की खबरें आ रही है. बीते शुक्रवार रात मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए.
शनिवार को भी जारी रहा हिंसा का दौर
इधर पंचायत चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने के दूसरे दिन शनिवार को भी हिंसा और अराजकता का दौर जारी रहा. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकनपत्र दाखिल करने से रोका. बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जैसे कई जिलों से सत्ताधारी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और हिंसा की खबरें भी आईं.
Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से ही हिंसा शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जमकर बरसे अधीर रंजन