पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ नगरपालिका क्षेत्र के खड़दह पुरानी बाजार इलाके में रविवार दोपहर में तृणमूल के दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान आकाश प्रसाद (25) के तौर पर हुई है. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर में टीटागढ़ वार्ड नंबर 15 के तृणमूल पार्षद सोनू साव और 25 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद विकास सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. कुछ देर बाद ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में गंभीर चोट लगने के कारण 25 वर्षीय आकाश की मौत गयी. दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गये. मृतक आकाश के परिजन और पार्षद विकास सिंह आकाश का शव लेकर खड़दह थाना पहुंच गये और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें