PM Modi in Dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आने से पहले ही धनबाद में उनके स्वागत की विशेष तैयारी की थी. गिरिडीह, कोडरमा से आए लोगों ने मोदी के समर्थन में नारेबाजी की.

By Mithilesh Jha | March 1, 2024 12:54 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आने से पहले ही धनबाद जिले में उनके स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी. उनके स्वागत के लिए गिरिडीह, कोडरमा और अन्य जिलों से आए लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए. पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से सिंदरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

भाजपा के नेताओं को भी बिना पास के इंट्री नहीं दी जा रही थी. एक भाजपा नेता की कार को पुलिस ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि उनके पास कार का पास नहीं था. पुलिस ने कहा कि कार का पास नहीं है, तो यहां से पैदल ही जाइए.

Also Read : PM Modi Jharkhand Visit LIVE: जोहार प्रधानमंत्री जी, देश की कोयला राजधानी धनबाद में आपका स्वागत है

बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पीएम के कार्यक्रम के पास या पहचान पत्र दिखाए बगैर कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो पा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से बरवाअड्डा में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चूंकि वाहनों को उस ओर जाने से रोक दिया गया था, स्टूडेंट्स को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी.

भाजपा की महिला नेताओं के पर्स तक की जांच की गई. जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. भाजपा की विजय संकल्प महारैली के लिए भारी संख्या में महिलाएं पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं.

Also Read : सिंदरी में नैनो यूरिया प्लांट व 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र समेत 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

सिंदरी में पुलिस भाजपा के बड़े नेताओं की गाड़ी को भी चेक करके ही आगे जाने की अनुमति दे रही है. बिना पास के किसी भी गाड़ी को मेमको मोड़ से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version