मुंबई : सेलेब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लोगों से देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से निपटने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक भारत में कोरोना वायरस के 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और नौ लोगों की मौत हुई है. एक वीडियो संदेश में अनुष्का और विराट ने कहा है कि यह समय कोरोना वायरस से मुकाबला करने का है और इसके लिए ‘‘साहस, असीम धैर्य तथा अगले 21 दिनों तक हममें से हर किसी की ओर से जिम्मेदारी भरे रवैये की जरूरत है.”
इस जोड़े ने कहा ‘हमें अगले 21 दिन तक कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. वायरस को अपने घर में आने और अपने करीबियों को संक्रमित करने से रोकने के लिए घर पर ही रहें. लॉकडाउन के आदेश का गंभीरता से पालन करें क्योंकि यह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक जरूरी तथा महत्वपूर्ण कदम है.”
अनुष्का-विराट ने कहा कि मार्च-रैलियों में हिस्सा लेने, जोर से चिल्लाने या शोर से यह वायरस नहीं जाएगा. अनुष्का ने कहा ‘‘अंधविश्वास से बचें, अफवाहों पर ध्यान न दें क्योंकि इससे भारत COVID-19 को परास्त नहीं कर पाएगा.”
विराट ने कहा ‘‘अगर 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान एक भी व्यक्ति गैर-जिम्मेदार रुख अपनाता है तो हम सबको, पूरे देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.”
दोनों ने कहा ‘‘देश को बचाने के लिए पूरे भारत को 21 दिन तक घर में ही रहना होगा. आइये, हम सब जिंदगियों को बचाने के लिए और अपने देश को बचाने के लिए एकजुट हों.” इससे पहले अनुष्का ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन्स्टाग्राम पर लोगों से अपने पालतू जानवरों को न त्यागने की अपील की थी.