टी20 वर्ल्ड कप 2022: Virat Kohli ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कोहली का नाम दर्ज हो गया है. एडिलेड में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ16 रन बनाते ही विश्व कप में कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 5:36 PM
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बना कर इतिहास रच दिया है. एडिलेड में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 16 रन बनाते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कोहली का नाम दर्ज हो गया है. कोहली ने विश्व कप में सबसे अधिक 1016 रन बनाने वाले श्रीलंका के महेला जयावर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बना कर विश्व कप के किंग बन गए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टूट जाता रिकॉर्ड
विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. हालांकि, कोहली यह उपलब्धि 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही हासिल कर सकते थे लेकिन उस मैच में बदकिस्मती से महज 12 रन बना कर ही पवेलियन लौट गए. साउथ अफ्रीका मैच से पहले कोहली के खाते में कुल 989 रन थे और जयावर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 28 रन चाहिए थे. विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक हुए इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है.
इस विश्व कप में अब तक हुए चार मैचों की बात करें तो सुपर12 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन ठोकने के बाद दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बना कर विराट ने अपने इरादे साफ कर दिए थें कि अब उन्हें रोक पाना आसान नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भले ही महज 12 रन ही बना सके थें लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 44 गेंदों में 145.45 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बना कर नाबाद रहे. कोहली इस टूर्नामेंट में चार मैचों में तीन बार नॉट आउट रहे हैं.