विश्वकप से पहले विराट कोहली ने मैच का टिकट मांगने वालों के सामने जोड़े हाथ, अनुष्का शर्मा ने कही ये बड़ी बात

आईसीसी विश्वकप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होने वाली है.पहला मैच वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट मैच शुरू होते ही एक ओर जहां टिकटो के लिए मारामारी शुरू हो जाती है, वहीं कुछ लोग टिकट के लिए खिलाड़ियों के सामने अर्जी लगाने लगते हैं.

By Rajneesh Anand | October 4, 2023 12:57 PM
an image

ICC World Cup news : विश्वकप से पहले मैच का टिकट मांगने वाले फैंस के लिए विराट कोहली ने शानदार मैसेज लिखा है. जिस मैसेज को शेयर करते हुए उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी हाथ जोड़ लिए हैं.

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पष्ट लिखा है कि विश्वकप शुरू होने में कुछ ही समय शेष है. ऐसे में मेरा दोस्तों से यह आग्रह है कि वे पूरे टूर्नामेंट के लिए मुझसे टिकट ना मांगें. आप घर से मैच देखें और मजे लें.

विराट कोहली की इस स्टोरी को अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन्हें विराट कोहली से टिकट की मांग पर कोई जवाब ना मिले वे मुझसे भी कोई उम्मीद ना रखें.

विश्वकप 2023 के मुकाबले पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. भारत का पहला मैच चेन्नई में आॅस्ट्रेलिया के साथ खेला जाना है. टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. विराट कोहली पर सबकी नजरें इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि ये कहा जा रहा है कि ये कोहली का अंतिम विश्वकप हो सकता है.

विराट कोहली अभी अपने पूरे फाॅर्म में चल रहे हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस विश्वकप में वे कोई बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम करेंगे. सचिन के शतकों के रिकाॅर्ड की बराबरी भी वे कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version