अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इनदिनों एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं जिसकी कुछ तसवीरें यह स्टार जोड़ी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है. देश में इनदिनों लॉकडाउन है और दोनों घर में बंद है. अपने फैंस से जुड़ने के लिए इस कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
अब विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग एक तसवीर शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में दोनों स्टार्स अपने चहेते डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं. अनुष्का डॉगी को गले लगा रही हैं, वहीं विराट, अनुष्का को निहारते नजर रहे हैं.
इस तसवीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है इसका ज्ञान एक आशीर्वाद से होता है.’ फैंस इस तसवीर को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर रियेक्ट भी कर रहे हैं. फैंस इस जोड़ी को सबसे बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग दोनों को सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि विराट और अनुष्का, अपने व्यस्त शेड्यूल के दौराना एक-दूसरे के साथ बहुत कम समय ही बिता पाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के इनदिनों में दोनों साथ समय बिता रहे हैं. हाल ही में, अभिनेता ने अपने माता-पिता के साथ बोर्ड गेम खेलते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की थी.
अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा स्टोरी पर होम मेड गोल गप्पे और बेसन की बर्फी की तस्वीर शेयर की थी. दोनों डिश के लिए अपनी मां को क्रेडिट दिया है. बता दें कि अनुष्का अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ की वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं.
पिछले दिनों अनुष्का ने ट्विटर पर बताया था कि दंपति महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में दान देगा.उन्होंने कहा, “विराट और मैंने पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान देने का निर्णय किया है. कई लोगों की परेशानियों को देखकर हमें दुख होता है और हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की तकलीफों को कम करने में मदद करेगा.”
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे