Virat Kohli: इंटरनेशनल डेब्यू के बाद विराट जहां कभी नहीं खेले, आपको जरूर जानना चाहिए
Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जितना अपने क्रिकेट के लिए फेमस हैं, उतना ही उनके फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे सफल बल्लेबाज विराट के बारे में आपको ये भी जानना चाहिए, कि वे किस देश में नहीं खेले हैं.
By Anant Narayan Shukla | October 19, 2024 10:19 AM
Virat Kohli: विराट कोहली ने विश्व के सभी प्रमुख देशों में क्रिकेट खेला है. लेकिन एक ऐसा देश जहां वे कभी नहीं खेले. विराट जिस देश में नहीं खेले वो देश है- पाकिस्तान. जी हां विराट उसी पाकिस्तान में नहीं खेले, जिसकी भारतीय टीम से सबसे ज्यादा प्रतिद्वंद्विता रहती है. आपने पहले भी कई बार देखा-सुना होगा, कि पाकिस्तान में विराट के कितने प्रशंसक हैं और वे उनके क्रिकेट से काफी प्रभावित भी होते हैं. कितने ही पाकिस्तानी विराट को अपने देश में आमंत्रित करने की भी बात कर चुके हैं. विराट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण से पहले ही दोनों देशों के बीच पाकिस्तान एक भी खेल नहीं हुआ है.
भारत ने आखिरी बार 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद टीम ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट तो खेला लेकिन पाक सरजमीं पर नहीं. भारत के सबसे सफल कप्तानों में शीर्ष पर शुमार महेंद्र सिंह धोनी (M.S. Dhoni) की कप्तानी में भारत ने अंतिम ODI सीरीज खेली थी. पहला मैच हारने के बाद 4-1 से इस सीरीज में भारत ने वापसी की थी. 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
आपको बताते चलें, कि विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले भारत की अंडर 19 टीम को विश्वकप दिला चुके हैं. हालांकि 2006 के U19 टीम के सदस्य होने के नाते वे पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 16 एकदिवसीय और 10 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन भारत की सीनियर टीम में शामिल होने के बाद विराट पाकिस्तान में कभी नहीं खेले हैं.
विराट ने अपना डेब्यू श्रीलंका के विरुद्ध 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से किया. डांबुला में खेले गए मैच में विराट 12 रन ही बना सके थे. विराट ने टेस्ट में अपना पहला मैच 2011 में किंग्सटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था. उस मैच में भी विराट ज्यादा सफल नहीं हुए थे. आज विराट टेस्ट मैचों में 29 शतकों के साथ 9000 रन पूरे कर चुके हैं. वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं. एकदिवसीय मैचों में विराट ने 50 शतक बनाए हैं. विराट के नाम 13000 से ज्यादा रन भी दर्ज हैं. विराट 2024 के T20 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. हालांकि नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कप्तान रोहित के साथ विराट ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.