Nepal Tour: नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. चारों ओर से हिमालय की पहाड़ियों में बसा नेपाल दूर से ही देखने में बेहद सुंदर है. यहां पर सर्दी के दिनों में सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
अगर आप भी अगले साल 2024 में नेपाल विजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल पैकेज के साथ बुकिंग करा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
IRCTC नेपाल टूर पैकेज
दरअसल नेपाल के इस टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से होगी. आपको भोपाल से दिल्ली और दिल्ली काठमांडू जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट दी जाएगी.
नेपाल टूर पैकेज का नाम
इस टूर पैकेज का नाम Naturally Nepal है. इसमें आपको पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा आदि जगहों पर घूमाया जाएगा.
ये मिलेगी सुविधा
नेपाल के इस टूर पैकेज में आपको कुल 6 दिन और 5 रात घूमाया जाएगा. आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा भी मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ-साथ इंग्लिश बोलने वाला टूर गाइड भी मिलेगा.
नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से लेकर 24 फरवरी के बीच है. अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
नेपाल टूर पैकेज का किराया
इस पैकेज में अगर आप अकेले सफर पर जाते हैं तो 55,100 रुपये देने होंगे, दो लोगों को 47,000 रुपये और तीन लोगों को 46,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे