IRCTC Tour: मार्च में बना लें शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया
IRCTC Tour Package: शिमला में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है. अगर आप भी शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लाया है.
By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:47 AM
IRCTC Tour Package: शिमला एक बेहद सुंदर और मनमोहक जगह है. सर्दियों के मौसम में यहां का दृश्य देखने लायक होता है. इस समय शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंच रहे हैं. अगर आप भी शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लाया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
दरअसल आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको 7 रात और 8 दिन शिमला, कुल्लू और मनाली में घुमाया जाएगा. यह टूर पैकेज 1 मार्च 2024 से कोच्ची शहर से शुरू होगा.
अगर आप शिमला ट्रिप पर अकेले जाते हैं तो आपको 66060 रुपए देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 52030 रुपए देने होंगे. वहीं तीन लोग एक साथ यात्रा पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 49680 रुपए किराया देना होगा.
शिमला टूर पैकेज की बुकिंग अगर आप करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं