IRCTC : इस टूर पैकेज में घूमें दक्षिण भारत का ये सुंदर शहर, यात्रा 18 दिसंबर से शुरू, जानें किराया

IRCTC : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बार फिर शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत की यात्रा कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | November 30, 2023 11:43 AM
an image

IRCTC : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बार फिर शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बार आपको भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से दक्षिण भारत की यात्रा कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

दरअसल आईआरसीटीसी के लेटेस्ट टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकज में आपको दक्षिण भारती की यात्रा कराया जाएगा. यहां आपको मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी का दर्शन कराया जाएगा.

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी साउथ इंडिया के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. यहां आपको भारत गौरव ट्रेन से भ्रमण कराया जाएगा. यह ट्रेन ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. ये सभी जगहें ट्रेन ठहरेगी. उसके बाद मानिकपुर व सतना जाएगी. यह यात्रा 18 दिसंबर 2023 को शुरू होगी और 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी. यानी कि इसमें पर्यटकों को दस रात व 11 दिन घूमाया जाएगा.

बताते चलें कि अगर आप स्लीपर श्रेणी से यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 19800 रुपए किराया देना होगा. वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी (थ्री-एसी क्लास) में प्रति व्यक्ति एंव प्रति बच्चे (5-11वर्ष) 35400 रुपए किराया देना होगा.  प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) 33950 रुपए किराया देना होगा. वहीं सेकेंड एसी के लिए आपको 47 हजार रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 45260 रुपए देना होगा. यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या फिर कार्यालय आप जा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version