अलीगढ़: स्मार्ट सिटी का सामान चोरी कर बनना चाहते थे अमीर, सीसीटीवी में हुए कैद तो पहुंच गए जेल

अलीगढ़ में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश किया है. स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे काम में दो ड्रम अंडरग्राउंड केबल चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर केबल बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 9:16 PM
feature

अलीगढ़ : जिलें में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए 50 लाख की चोरी का पर्दाफाश किया है. दरअसल स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है और सूत मिल चौराहे के पास दो ड्रम अंडरग्राउंड केबल चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसकी बाजार कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई. घटना के संबंध में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया. वही चोरी किए गए दो ड्रम अंडरग्राउंड केबल और हाइड्रा मशीन को बरामद किया है.

स्मार्ट सिटी काम में आये अंडर ग्राउड केबल चुराया

थाना बन्नादेवी के सूत मिल चौराहे के पास स्मार्ट सिटी के काम के लिए रखे दो ड्रम अंडरग्राउंड केबल चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में थाना बन्नादेवी पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया.

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टीम द्वारा इस घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरी करने में इस्तेमाल किए गए वाहनों को चेक किया गया. चोरी करने में हाइड्रा और कैंटर का इस्तेमाल किया गया था. हाइड्रा वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 86 टी 5089 और कैंटर का वाहन नंबर यूपी 81बीटी 9667 ट्रेस किया गया.

चोरी का सामान बेचकर बनना चाहते थे अमीर

इस संबंध में बन्नादेवी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उदला एलियासपुर के पीछे जंगल से आरोपी चंद्रपाल, संजीव, अजय, ललित, हरेंद्र सिंह, कुशल पाल सिंह को दो ड्रम अंडरग्राउंड केबल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछने पर बताया कि हम सभी लोगों ने सड़क पर पड़े हुए अंडरग्राउंड केबल को चोरी करने की योजना बनाई थी. रास्ते में पड़े हुए अंडरग्राउंड केबल को चोरी करके उसे बेचकर सभी लोग बराबर हिस्सा बांट लेंगे. सभी चोरी किए गए सामान को दूसरे वाहन मंगवा कर उसमें रख कर बेचने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

छह आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सूत मिल चौराहे पर अंडरग्राउंड केबल लिखकर का काम चल रहा था. इसमें ठेकेदार द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई कि अंडरग्राउंड केबल के दो बंडल चोरी हो गए हैं. वहीं घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए. जिसमें पता चला कि हाइड्रा मशीन का इस्तेमाल करते हुए अंडरग्राउंड केबल के दो बंडल कैंटर में रखकर चोरी किए गए.

वहीं अग्रिम कार्रवाई करते हुए थाना बन्नादेवी पुलिस ने 24 घंटे में घटना का अनावरण किया. घटना में प्रयोग में लाई गई हाइड्रा मशीन और चोरी किया गया केबल के दो बंडल जिनकी बाजार कीमत 50 लाख रुपये है, बरामद किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version