Watch: ‘जॉनी-जॉनी येस पापा’ कविता में जब लगा शास्त्रीय संगीत का तड़का, Viral Video देख माथा पीट लेंगे आप

Johnny Johnny Yes Papa Classical Rendition - 'जॉनी-जॉनी येस पापा' कविता का यह देसी वर्जन है, जिसे भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुरों पर पिरोने की कोशिश की गई है. अब यह कोशिश कितनी कामयाब हुई है, यह तो बाद की बात है लेकिन इसका जो वीडियो है वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Rajeev Kumar | January 23, 2024 10:48 AM
an image

Johnny Johnny Yes Papa Poem Indian Classical Version : सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कोई भी कंटेंट अगर थोड़ा भी अजूबा या अनूठा हो, तो लोग इसे हाथोंहाथ ले ही लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पॉपुलर नर्सरी राइम ‘जॉनी-जॉनी येस पापा’ का है. संभव है कि आपने भी बच्चों की यह कविता जरूर सुनी होगी. लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह इसी कविता की पैरोडी कर बनाया गया है. शब्द तो वही हैं, लेकिन इसे गाने का अंदाज कुछ ऐसा है कि आप अपना माथा पीट लेंगे. ‘जॉनी-जॉनी येस पापा’ कविता का यह देसी वर्जन है, जिसे भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुरों पर पिरोने की कोशिश की गई है. अब यह कोशिश कितनी कामयाब हुई है, यह तो बाद की बात है लेकिन इसका जो वीडियो है वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग ‘जॉनी-जॉनी येस पापा’ कविता काे क्लासिकल अंदाज में हारमोनियम और तबले के साथ जुगलबंदी पर गा रहे हैं. वीडियो को अशोक कुमार नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जॉनी-जॉनी येस पापा का क्लासिकल rendition सुनिए, क्या अद्भुत रागदारी है कमाल!

हारमोनियम और तबले पर जॉनी-जॉनी येस पापा

वायरल हो रहे इस वीडियो में जॉनी-जॉनी येस पापा कविता जब आप सुनेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि आप शास्त्रीय संगीत सुन रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति गा रहा है और पीछे से उसका साथ दे रहे हैं हारमोनियम और तबला बजा रहे लोग. इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. शैवाल मित्रा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि यह रचनात्मक प्रयास ही नहीं, अत्यंत सुंदर प्रस्तुति भी है. वहीं, नंदन शर्मा का कहना है कि इन्हीं सब के कारण अंग्रेज देश छोड़ के भाग गये. लेकिन गाना मस्त है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version