Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल डैम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसके कारण डैम से विस्थापित हुए गांव तक पानी घुसने लगा है. ईचागढ़ के रास्ते में भी जल-जमाव हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते डैम का जलस्तर को देख कर चांडिल डैम के तीन रेडियल गेट को खोल दिया गया, जिसके कारण ईचागढ़ समेत दर्जनों विस्थापित गांव में पानी घुसने लगा है. जिससे विस्थापितों को एक बार फिर डूबने का डर सता रहा है. मालूम हो कि ईचागढ़ के विधायक सविता महतो, अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सीएम और विभागीय पदाधिकारियों को चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर से नीचे रखने संबंधी ज्ञापन सौंप चुके हैं. इधर, अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच पिछले 16 जून से चांडिल डैम का जलस्तर 177 मीटर से नीचे रखने, विस्थापितों को नौकरी देने समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे