आगरा की जनता के सामने 2 दिन से पानी का संकट खड़ा हुआ है. शहर के कई इलाकों में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह में पानी नहीं आया, जिसकी वजह से लोगों को पानी का इंतजाम करने के लिए या तो टैंकर बुलाना पड़ा या फिर आसपास के हैंडपंप और समरसेबल पंप का सहारा लेना पड़ा. जलकल विभाग द्वारा बताया गया कि बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से आगरा के लिए 140 क्यूसेक गंगाजल अपर गंगा कैनाल के जरिए छोड़ दिया गया है. जिसके शोधन और घर तक सप्लाई के लिए समय लगेगा. ऐसे में शुक्रवार शाम तक ही शहर की जलापूर्ति सामान्य हो पाएगी. बता दें दशहरा से दिवाली के बीच आगरा को मध्य गंगा कैनाल के जरिए जलापूर्ति की गई. अपर गंगा कैनाल की सफाई के बाद जब इसे शुरू किया तो केवल 50 क्यूसेक पानी ही दो दिन से आया. इससे सिकंदराबाद से यमुना जल का एमबीबीआर प्लांट भी चलाना पड़ा. जलकल विभाग के महा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि अपर गंगा कैनाल से पानी आने के बाद बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को पानी मिलना शुरू हो गया है. यह पानी गुरूवार से मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें