बर्दवान, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गईं हैं. बर्दवान से कोलकाता लौटते समय खराब मौसम की वजह से यह दुर्घटना हुई है. ममता बनर्जी के सिर में चोट आई है. ममता बनर्जी बर्दवान से हेलीकॉप्टर की बजाय कार से कोलकाता लौट रहीं थीं. रास्ते में उनके काफिले के सामने अन्य कार आ गई, जिसकी वजह से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. फलस्वरूप ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई. उन्हें तत्काल कोलकाता रवाना कर दिया गया. मुख्यमंत्री के पूर्व बर्दवान जिला प्रशासनिक सभा मंच से कार्यक्रम खत्म करके वहां से जीटी रोड पर जाने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी. सिर और पैर में चोट लगने की खबर है. हालांकि, चोट गंभीर नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें