उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा तेज, नैहाटी में बीजेपी नेताओं के घर पर बमबाजी, पांच घायल

Bengal Chunav 2021 Latest News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा तेज हो गई है. जिले के नैहाटी में देर रात बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर बमबाजी हुई, जिसमें करीब पांच लोग घायल है. बताया जा रहा है कि घायल में महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं घटना को लेकर बीजेपी नेताओं का थाने पर प्रदर्शन जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2021 10:11 AM
feature

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा तेज हो गई है. जिले के नैहाटी में देर रात बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पर बमबाजी हुई, जिसमें करीब पांच लोग घायल है. बताया जा रहा है कि घायल में महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं घटना को लेकर बीजेपी नेताओं का थाने पर प्रदर्शन जारी है.

जानकारी के अनुसार नैहाटी के 23 वें एडवेंटिस्ट क्लब और नैहाटी पुलिस स्टेशन के सामने बमबाजी की घटना हुई. वहीं उपद्रवियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को भी निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि देर रात तक बमबाजी की घटना हुई है. इस घटना में अब तक 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

टीएमसी पर आरोप– बमबाजी की घटना को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि उनके 14 कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया गया. साथ ही महिलाओं और बच्चों को भी मारा पिटा गया है. घटना के बाद बीजेपी ने कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन का घेराव किया है.

नैहाटी में ये है उम्मीदवार– उत्तर 24 परगना के नैहाटी में बीजेपी की ओर से फाल्गुनी पात्रा और टीएमसी की ओर से पार्थ भौमिक कैंडिडेट है. सीपीएम ने इस सीट पर इंद्राणी मुखर्जी को कैंडिडेट बनाया है. नैहाटी सीट पर 2016 में टीएमसी के पार्थ भौमिक जीतकर सदन पहुंचे थे.

Also Read: Bengal Chunav 2021: चुनावी रैली से नहीं बढ़ता है कोरोना, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा, ECI के फैसले पर कही ये बात

इनपुट: (शामू रजक)

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version