Madhyamik Exam 2024 : माध्यमिक परीक्षा के दौरान फिर लीक हुआ अग्रेंजी का पेपर

बोर्ड सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि आरोपी अभ्यर्थियों ने पकड़े जाने से बचने के लिए प्रश्न पत्र में क्यूआर कोड को लाल स्याही से काट दिया था. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

By Shinki Singh | February 3, 2024 3:26 PM
feature

पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) शुरु होने के साथ ही प्रश्न पत्र लीक होने का सिलसिला शुरु हो गया है. बंगला विषय के बाद अब अग्रेंजी का पेपर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शनिवार को भी मालदह जिले से ही प्रश्नपत्रों को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार,शनिवार को माध्यमिक परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद मालदह जिले के इनायतपुर हाई स्कूल से अग्रेंजी का प्रश्नपत्र लीक हो गया. उस घटना में छह अभ्यर्थियों की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी थी. इनमें चार छात्र और दो छात्राएं हैं. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि आरोपी अभ्यर्थियों ने पकड़े जाने से बचने के लिए प्रश्न पत्र में क्यूआर कोड को लाल स्याही से काट दिया था. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

9 लाख से अधिक छात्र दे रहे हैं माध्यमिक परीक्षा

बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस बार नौ लाख से अधिक छात्र माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं. उनमें से प्रत्येक के प्रश्न पत्र में एक अलग क्यूआर कोड है. कोई भी कोड किसी भी कोड से मेल नहीं खाता. इससे किस अभ्यर्थी को कौन सा प्रश्नपत्र मिला है, इसकी पहचान बोर्ड कार्यालय में बैठे-बैठे आसानी से की जा सकेगी. शनिवार को अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्नपत्र में क्यूआर कोड था. मालदह के आरोपी अभ्यर्थियों ने उस क्यूआर कोड को लाल स्याही से ढकने की कोशिश की, लेकिन बोर्ड ने विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर उसे मिटा दिया. इसके बाद क्यूआर कोड को स्कैन कर बोर्ड के कर्मचारी यह पता लगा सकेंगे कि किस जगह के परीक्षार्थी ने कौन सा प्रश्न पत्र पढ़ा है. क्योंकि, उस कोड में जो सीरियल नंबर ‘एन्क्रिप्टेड’ होता है, उससे पता चल जाता है कि प्रश्नपत्र किस जिले में गया है. इतना ही नहीं प्रश्नपत्र किस स्कूल में गया, इसका भी सीरियल नंबर से पता चल जाता है. स्कूल से संपर्क करने पर पता चला कि प्रश्नपत्र एक अभ्यर्थी ने पढ़ा था.

Also Read: Madhyamik Exam 2024 : माध्यमिक परीक्षा के दौरान फिर लीक हुआ अग्रेंजी का पेपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version