गोरखपुर में गुरुवार की सुबह से ही मौसम ने यू टर्न ले लिया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की ठंडी हवाएं चल रही है. शहर में सुबह करीब 10:00 बजे से बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है. इसके कारण लोगों को अब और अधिक ठंड झेलनी पड़ सकती है. मौसम विज्ञानियों की माने तो प्रदेश में पश्चिमी हवाओं यानी विक्षोभ के असर से यह बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी में 2 दिसंबर तक बारिश की आशंका है. अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 23 शहरों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसमें ज्यादातर पूर्वांचल के जिले शामिल हैं. वहीं बादलों के छाए रहने से तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. मौसम विज्ञानियों की माने तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना है. इसका असर आज से शुरू होगा और 1 दिसंबर तक रहेगा. 1 दिसंबर तक बारिश और पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें