Weather Update: लोहरदगा जिले में लगातार दो दिनों से हुई बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम साफ रहा. मौसम साफ होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. लगातार दो दिन तक सूर्य की किरणें नहीं देखने के बाद चल रही कनकनी हवाओं के बहने से लोगों का दिनचर्या ही बदल गया है. ठंड के कारण सड़कों में विरानगी छायी रही. सरकारी कार्यालय में भी ग्रामीण इलाके से पहुंचने वालों की संख्या कम देखी गयी. सुबह नौ बजे के बाद ही लोग अपने घरों से निकले और अपनी काम निबटा लेने के बाद शाम होने से पहले ही अपने घरों को लौटने को बेताब दिखे. साप्ताहिक बाजार शुक्रवार होने के बावजूद शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की संख्या कम देखी गयी. बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा सब्जी विक्रेताओं की संख्या कम रही. दिसंबर के महीने में लगातार हुई दो दिनों की बारिश के बाद किसान अपने फसल बचाने की जुगत में जुट गये हैं. जिन किसानों का धान काट कर खेतों में पड़ा है. वे किसान अपने धान की फसल को समेटने में लग गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें