Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश, रायगढ़-रत्नागिरि व सतारा के लिए IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

Mumbai Rains: आईएमडी ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं स्काईमेट के अनुसार, 13 से 15 सितंबर के बीच कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार है.

By Samir Kumar | September 13, 2022 8:00 PM
an image

Mumbai Rains: महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इनमें तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

मुंबई में 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

मुंबई में मौसम विभाग के सांताक्रूज वेधशाला ने 24 घंटे की अवधि में मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो मौजूदा मानसून के मौसम में यहां भारी बारिश का एक और दौर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कोलाबा वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 59.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version