झारखंड: बारिश से पहले बरसी मौत, वज्रपात से दो बच्चों ने तोड़ा दम, चार लोग घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे अन्य दिनों की तरह घर के बाहर खेल रहे थे. खेलने के दौरान यह घटना घटी. बारिश के पूर्व ही अचानक वज्रपात हुआ. मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 6:37 PM
an image

सतगावां (कोडरमा): थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर रविवार को हुए वज्रपात में दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए. पहली घटना मीरगंज पंचायत के झरगांव में दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई. यहां बारिश के पूर्व हुए वज्रपात से 2 बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां की आठ वर्षीया पुत्री ऋतु कुमारी व झरगांव निवासी कुलेश्वर भुइयां के पांच वर्षीय पुत्र बालवीर कुमार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां के चार वर्षीय पुत्र सितम कुमार के रूप में की गई है. मृतक ऋतु व गंभीर रूप से घायल सितम सहोदर भाई-बहन हैं, वहीं मृतक बालवीर कुमार आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं.

बारिश से पहले वज्रपात से दो बच्चों की मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे अन्य दिनों की भांति घर के बाहर खेल रहे थे. खेलने के दौरान यह घटना घटी. बारिश के पूर्व ही अचानक वज्रपात हुआ. मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. परिजन सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ऋतु व बालवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सितम का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी आनंद कुमार साह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस असामयिक घटना पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है व मृतकों के परिवार को सांत्वना दी है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: रांची का एक मॉडल स्कूल, जहां 369 छात्राओं पर हैं महज छह टीचर्स, इन विषयों के शिक्षक ही नहीं

वज्रपात ने बरपाया कहर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया में खेत में काम करने के दौरान हुई वज्रपात से एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए़ घायलों की पहचान कटैया निवासी मीना देवी 50 वर्ष (पिता कुल्लू सिंह), गीता देवी 40 वर्ष (पति अजय ठाकुर) व पीयूष कुमार 12 वर्ष (पिता सुरेश प्रसाद यादव) के रूप में हुई है़ घायलों को परिजन प्राथमिक उपचार के लिए बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर स्थित निजी क्लीनिक ले गए हैं.

Also Read: झारखंड: तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version