पश्चिम बंगाल में ठंड (Cold) का पारा बढ़ना होना शुरु हो गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रिसमस तक ठंड का पारा और बढ़ेगा. इसके साथ ही लोगों को मौसम में भी बदलाव नजर आएगा. शुक्रवार की सुबह शहर का तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ महसूस हुआ है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस था.मौसम विभाग ने बताया कि यह सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह भी अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक तापमान और बढ़ सकता है. ऐसे में क्रिसमस की सुबह शहरवासियों को गर्मी का एहसास होगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में अगले पांच दिनों तक शहर का तापमान गिरने का कोई अनुमान नहीं है. रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें