Home Badi Khabar Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में 10 डिग्री तक पहुंचा तापमान, रात में और गिरेगा पारा

Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में 10 डिग्री तक पहुंचा तापमान, रात में और गिरेगा पारा

0
Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में 10 डिग्री तक पहुंचा तापमान, रात में और  गिरेगा पारा

पश्चिम बंगाल में सर्दी ने दस्तक दे दी है. लगातार ठंड का पारा बढ़ते जा रहा है. दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड (Cold) का सितम जारी रहेगा. सुबह के समय हल्का सा कोहरा रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है.अगले दो दिनों में रात का तापमान थोड़ा और गिर सकता है . अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. इस सप्ताह कोलकाता और आसपास के जिलों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब है. वहीं, पश्चिमी जिलों में यह पारा 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.


कोलकाता का मौसम

कोलकाता में आज भी तापमान 15 डिग्री है. कोलकाता का तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस है जो कि रात तक 10 डिग्री तक पहुंचने वाला है. अलीपुर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. अगले 2 दिनों में दक्षिण बंगाल में रात का तापमान थोड़ा और गिर सकता है. बुधवार तक दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें
उत्तर बंगाल में बर्फबारी की संभावना

उत्तर बंगाल में बुधवार तक दार्जिलिंग जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है. उत्तर बंगाल के जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. बुधवार को ऊपरी पांच जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआ, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. बुधवार को बारिश के बाद उत्तर बंगाल में तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी बैठक से मुख्य सचिव का दिया निर्देश, धूपगुड़ी मामले को जल्द सुलाझाये…

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version