पश्चिम बंगाल : बुनकर ने रेशम की साड़ी पर उकेरी ममता बनर्जी की तस्वीर
शांतिपुर के श्यामबाजार के युवा बुनकर अमित घोष और उनके सहयोगियों ने दीवार पर टांगने के लिए रेशम के कपड़े पर सूती धागे से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया. चार दिन पहले से दिन-रात हथकरघे से कपड़े पर मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जा रहा था.
By Shinki Singh | February 1, 2024 2:05 PM
कल्याणी, शामू रजक : पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में दिन-रात की मेहनत कर के एक बुनकर ने रेशम की साड़ी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) का चेहरा उकेरा है. सीएम इन दिनों जिले के दौरे पर हैं. लगातार प्रशासनिक बैठकें आयोजित हो रही हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नदिया जिले में काफी व्यस्त कार्यक्रम है. बुनकर अमित घोष उन्हें यह साड़ी उपहार में देना चाहते हैं, इसीलिए दिन-रातों की लगातार मेहनत के बाद उन्होंने इसे पूरा किया. असल में इसे वॉल हैंगिंग की तरह बनाया गया है. अमित घोष का इरादा इस कलाकृति को नदिया की शांतिपुर में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने का है.
नदिया जिले का शांतिपुर हथकरघा साड़ियों के लिए प्रसिद्ध
गौरतलब है कि नदिया जिले का शांतिपुर हथकरघा साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है. शांतिपुर ब्लॉक के ज्यादातर निवासी हथकरघा उद्योग पर निर्भर हैं. बुनकरों के इस क्षेत्र की कई साड़ियां राज्य और देश के विभिन्न कोनों में जाती हैं, यहां की बुनाई कला की सराहना हर जगह होती है. मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक के लिए शांतिपुर पहुंची हैं. उनके नदिया जिले की प्रशासनिक बैठक में आने की खबर सुनकर शांतिपुर के श्यामबाजार के युवा बुनकर अमित घोष और उनके सहयोगियों ने दीवार पर टांगने के लिए रेशम के कपड़े पर सूती धागे से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया. चार दिन पहले से दिन-रात हथकरघे से कपड़े पर मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जा रहा था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब प्रशासनिक सभा करने के लिये नदिया पहुंची थी तो उन्होंने कहा कि नदिया जिलों में काफी उम्दा तरीकें की साड़ियां तैयार की जाती है.मुझे यहां की साड़ी बेहद पसंद है. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की है.