शादी में मिला एक ऐसा तोहफा दूल्हे और भाई की चली गई जान, जानें क्या है पूरा मामला

छत्तसीगढ़ के कबीरधाम जिले में दूल्हे को एक ऐसा तोहफा मिला जिससे उसकी और उसके भाई की मौत हो गई. दरअसल, तोहफे में दूल्हे को होम थियटर गिफ्ट किया गया था.

By Nutan kumari | April 5, 2023 11:24 AM
an image

Chhattisgarh News: शादी में अक्सर कई तरह के तोफहे मिलते है. कई बार लोग गिफ्ट्स के नाम पर प्रैंक भी करते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही तोहफा किसी की जान ले सकती है. ऐसा ही कुछ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है छत्तसीगढ़ के कबीरधाम जिले से. जहां तोहफे में मिले होम थियटर से दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई है.

क्या है पूरा मामला

यह घटना छत्तसीगढ़ के कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव का मामला है. दरअसल एक नवविवाहित व्यक्ति और उसके भाई की मौत हो गई. तोहफे के रूप में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम में प्लग लगाते ही ब्लास्ट हो गया, जिससे दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि होम थिएटर में विस्फोटक लगा हुआ था और यह दुल्हन के पूर्व प्रेमी की ओर से उपहार था.

बताया जा रहा है कि विस्फोट के प्रभाव से जिस कमरे में होम थिएटर सिस्टम रखा गया था उसकी दीवारें और छत गिर गई. पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय हेमेंद्र मरावी के रूप में पहचाने जाने वाले दूल्हे ने जब होम थिएटर सिस्टम के तार को बिजली के बैंड से जोड़कर चालू किया, तो एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे मिस्टर मेरावी की मौके पर ही मौत हो गई और उसके भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतक दूल्हे हेमोंद मरावी की शादी 1 अप्रेल को हुई थी. और जिस होम थिएटर सिस्टम में यह धमाका हुआ वो उसे ससुराल की तरफ से तोहफे में मिला था. वह दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने गिफ्ट किया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की पहचान सरजू के रूप में की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version