टीएमसी कैंडिडेट का अनोखा चुनाव प्रचार…
फिरदौसी बेगम इस विधानसभा चुनाव से दो बार विधायक रह चुकी हैं. इस बार वो हैट्रिक बनाने के इरादे से मैदान में हैं. टिकट मिलने बाद ही वो धुआंधार प्रचार में उतर गयी हैं. प्रचार में मैदान में क्रिकेट खेला और मतदाताओं से विजयी बनाने के लिए निवदेन किया. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी उन्हें जनता प्यार देगी और विजयी बनाएगी. फिरदौसी बेगम के किक्रेट खेलने को लेकर बीजेपी ने उन पर कटाक्ष किया है कि जब कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं हुई थी तब वो फुटबाॅल खेल रही थी. अब क्रिकेट खेल रही हैं.
Also Read: महिला दिवस पर ममता ने हबीबपुर की महिला कैंडिडेट सरला की जगह प्रदीप बास्के को मैदान में उतारा, बतायी यह वजह
फुटबॉल, क्रिकेट के बाद लूडो भी खेलेंगी…
बीजेपी ने फिरदौसी बेगम के चुनाव प्रचार में क्रिकेट खेलने पर खूब तंज कसे हैं. बीजेपी का कहना है कि जब उनको टिकट नहीं मिला था तो फुटबॉल खेल रही थीं. अब, प्रचार में क्रिकेट खेलने में मग्न है. जब रिजल्ट निकलेगा तो वो घर में बैठकर लूडो खेलेंगी. बता दें कि 10 अप्रैल को सोनारपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग है. अब देखना है 10 सालों का शासन खत्म होगा या बीजेपी इतिहास रचेगी. अभी तक बीजेपी और वाम गठबंधन की तरफ से तीसरे चरण के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की गयी है.
Also Read: Mamata Banerjee Road Show Live : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता का शक्ति प्रदर्शन, धर्मतल्ला में सभा को कर ही संबोधित
Posted by : Babita Mali