BJP में शामिल होने के लिए अब देना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट, Bengal Chunav 2021 से पहले दिलीप घोष का दावा

dilip ghosh bjp, bengal chunav 2021 : बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने अब दूसरे पार्टी से शामिल होने वाले नेताओं के लिए नया नियम बना रही है. भाजपा में अब शामिल होने के लिए दूसरे दलों को नेताओं को अपने कैरेक्टर के बारे में बताना होगा. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में एक बयान भी दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 2:38 PM
feature

Bengal Chunav 2021 : बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने अब दूसरे पार्टी से शामिल होने वाले नेताओं के लिए नया नियम बना रही है. भाजपा में अब शामिल होने के लिए दूसरे दलों को नेताओं को अपने कैरेक्टर के बारे में बताना होगा. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में एक बयान भी दिया है. बता दें कि बीजेपी में कई दागी नेताओं के लगातार शामिल होने की वजह से पार्टी के भीतर ही सवाल उठने लगा है, जिसकी वजह से पार्टी ने यह फैसला किया है.

एक निजी चैनल से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी का दरवाजा सभी नेताओं के लिए खुला है. ऐसे में कई हार दागदार छवि वाले नेता भी पार्टी में आ जाते हैं. लेकिन अब हम नये नियम बनाने जा रहे हैं. अब किसी भी दागी नेता को पार्टी में एंट्री नहीं देंगे. दिलीप घोष ने इसी के साथ चुनाव में 200 सीटों‍ पर जीतने का दावा किया.

2019 में हाफ, 2021 में साफ– इधर, टिकट पर मंथन को लकेर दिल्ली पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीत रही है. हम 2019 के मुकाबले इस बार बेहतर परफॉर्मेंस करने जा रहे हैं. 2019 में टीएमसी हाफ हुई थी, इस बार बंगाल से तृणमूल कांग्रेस साफ हो जाएगी.

आज बीजेपी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची जारी- बताते चलें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी करीब 40-60 कैंडिडेट के नामो‍ं का एलान कर सकती है. बता दें कि इसके लिए पार्टी की ओर से सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक बुलाई गई है.

Also Read: Bengal Election 2021 : बंगाल में BJP कभी भी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, दिलीप घोष ने दिये संकेत

Posted By : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version