West Bengal Breaking News : ईडी के बाद सीबीआई ने काकू के करीबी राहुल बेरा को किया तलब

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | January 25, 2024 6:49 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक को हत्या का प्रयास मामले में अग्रिम जमानत मिली

कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट पीठ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक को हत्या का प्रयास मामले में अग्रिम जमानत दे दी. उनके खिलाफ यह मामला 2018 में दर्ज किया गया था. न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास और न्यायमूर्ति पार्थसारथी सेन की खंडपीठ ने उन्हें एक पखवाड़े के भीतर निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने का भी निर्देश दिया.

बीरभूम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के वन हाटग्राम पंचायत के हस्तीकंदा मोड़ पर एक परित्यक्त मकान के अंदर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. वहां से 400 स्टिक वाले 16 बैग से कुल छह हजार चार सौ पीस जिलेटिन छड़ें बरामद की गयीं. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना थी कि वहां विस्फोटकों का बड़ा जखीरा छिपा कर रखा गया है. उसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार रात वहां छापेमारी अभियान चला कर विस्फोटकों की खेप बरामद कर ली.

कोर कमेटी में काजल शेख शामिल नहीं, बीरभूम में बमबाजी, कई घायल

मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट आवास पर बीरभूम जिला कोर कमेटी को लेकर हुई बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नौ सदस्यों की जगह पांच सदस्यों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी. पुरानी कोर कमेटी को रद्द कर दिया गया. इस कोर कमेटी में बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख को शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद बुधवार देर रात बीरभूम जिले के नानूर में हिंसा देखने को मिली. आरोप है कि हिंसा काजल शेख तथा अनुब्रत मंडल के समर्थकों के बीच हुई. घटना में करीब एक दर्जन समर्थक घायल हुए हैं.

सोनिया गांधी का अर्जेंट समन, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छोड़ राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली हुए रवाना

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. गुरुवार की दोपहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आनन-फानन में दिल्ली लौट आए. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने उन्हें तत्काल बुलाया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर में विशेष विमान से हासीमारा से रवाना हुए. राहुल गांधी की यात्रा गुरुवार को असम से कूचबिहार होते हुए बंगाल में प्रवेश कर गई. सूत्रों के मुताबिक उन्हें आज रात बीच में ही यात्रा रद्द कर दिल्ली लौटना था. लेकिन बंगाल में प्रवेश करने के कुछ ही घंटों के भीतर राहुल गांधी की दिल्ली वापसी को लेकर राजनीतिक दबाव शुरू हो गया था. हालांकि उनके अचानक दिल्ली दौरे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

WB : सोनिया गांधी का अर्जेंट समन, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छोड़ राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली हुए रवाना

ईडी ने एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए प्रसन्ना रॉय को किया तलब

ईडी ने एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए प्रसन्ना रॉय को तलब किया था़. लेकिन वह अभी तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे है.

ईडी के बाद सीबीआई ने काकू के करीबी राहुल बेरा को किया तलब

सुजयकृष्ण भद्र उर्फ ​​'कालीघाट के चचेरे भाई' राहुल बेरा को इस बार सीबीआई ने निजाम पैलेस में बुलाया था. वह समन मिलने के बाद राहुल गुरुवार को सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्यों बुलाया गया. हालांकि भर्ती मामले की जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई भी कर रही है. माना जा रहा है कि उसी आधार पर राहुल को तलब किया गया है.

गणतंत्र दिवस पर 17 जोन में बंटी होगी रेड रोड की सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर रेड रोड पर आयोजित होनेवाले परेड को लेकर महानगर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरे महानगर में सुरक्षा के लिए 2,500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस पर रेड रोड को 17 जोन और 125 सेक्टर में बांटा गया है. हर जोन की सुरक्षा में 22 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 42 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को भी सुरक्षा का दायित्व दिया गया है.

53 स्कूलों के हेडमास्टरों ने नहीं लिया माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड

माध्यमिक परीक्षाओं से पहले बोर्ड ने निर्देश दिया कि सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है, इस शपथ पत्र के साथ माध्यमिक का प्रवेश पत्र कैंप कार्यालय से प्राप्त कर लिये जायें. लेकिन राज्य के 53 स्कूलों के हेडमास्टरों ने इस प्रक्रिया के शुरू होने के तीन दिन बाद भी इस शपथ पत्र के साथ एडमिट कार्ड लेने से इनकार कर दिया है. माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसे लेकर चिंता पैदा हो गयी है कि उन स्कूलों के छात्रों को परीक्षा से पहले उनके एडमिट कार्ड कब मिलेंगे.

राहुल गांधी ने कहा,देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ेगा ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया और इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) देशभर में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से ‘न्याय’ शब्द को इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि ‘देशभर में अन्याय व्याप्त है.

देबराज चक्रवर्ती और पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को आज सीबीआई ने किया तलब

शिक्षक भर्ती मामले में तृणमूल विधायक अदिति मुंसी के पति देबराज चक्रवर्ती और तृणमूल पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को आज सीबीआई ने तलब किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version