मुख्य बातें
WB Budget Session Live 2024 Updates : पश्चिम बंगाल सरकार में वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य 8 फरवरी यानि आज राज्य विधानसभा में बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा. जानकारी के अनुसार, वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य अपराह्न तीन बजे विधानसभा के सदन में पेश करेंगी. अगले कुछ महीने में देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार के बजट में लोगों के लिए अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. राज्य के लोगों के लिए नयी योजनाओं के साथ-साथ कर में भी छूट की घोषणा हो सकती है.
लाइव अपडेट
राज्य बजट आज, लोकसभा चुनाव से पहले राहत की उम्मीद
पश्चिम बंगाल सरकार में वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य 8 फरवरी यानि आज राज्य विधानसभा में बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा. इस वर्ष के राज्य बजट में सरकार वैकल्पिक आय के लिए दिशा- निर्देश दे सकती है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र पर आर्थिक भेदभाव का आरोप लगा रही हैं. ऐसे में राज्य में कोई भी सामाजिक योजना बंद नहीं हो, इस पर भी जोर दिया जायेगा. राज्य सरकार की यह भी कोशिश होगी कि केंद्र से मिलने वाला फंड बंद न हो और केंद्रीय अनुदान लगातार सरकार को मिलता रहे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे