कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर ममता की तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बात

ममता बनर्जी ने दावा किया कि केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 7:10 PM
an image

कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में बंगाल चुनाव में भाजपा को धूल चटाने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पीएम की इस बैठक को ‘सुपर फ्लॉप’ और अपमानजनक करार दिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया, जो उनके अपमान के समान है. ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि केवल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने दिया गया, जबकि दूसरों को ‘कठपुतली’ बनाकर रख दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘यह अनौपचारिक और सुपर फ्लॉप बैठक थी.’ सुश्री बनर्जी ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में संवाददाताओं से कहा, ‘हम अपमानित महसूस कर रहे हैं. यह देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है. प्रधानमंत्री मोदी में असुरक्षा की भावना इतनी ज्यादा है कि उन्होंने हमारी बात ही नहीं सुनी.’

Also Read: मशहूर गायक अरिजीत सिंह की मां का कोलकाता में निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न तो यह पूछा कि पश्चिम बंगाल कोरोना के हालात से किस तरह निबट रहा है और न ही उन्होंने टीकों तथा ऑक्सीजन के भंडार के बारे में पूछा. ममता बनर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने ‘ब्लैक फंगस’ के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा.’

ममता ने पूछा- कोरोना के मामले घटे, तो इतने लोग कैसे मर रहे

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे चार मामले सामने आये हैं. देश में कोविड-19 के मामले कम होने के प्रधानमंत्री के दावे का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अगर संक्रमण के कुल मामले कम हो रहे हैं, तो कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के इतने अधिक मामले क्यों आ रहे हैं.’

Also Read: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित, पत्नी अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार के पास देश में कोविड-19 के हालात से निबटने की कोई उचित योजना नहीं है. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी लगातार पीएम मोदी पर हमलावर रहती हैं. बंगाल चुनाव 2021 के दौरान भी उन्होंने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला था.

Posted By: Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version