Home Badi Khabar जनता को छलने वाला किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट : ममता बनर्जी

जनता को छलने वाला किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट : ममता बनर्जी

0
जनता को छलने वाला किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट : ममता बनर्जी

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2021 (Budget 2021) को ‘जन-विरोधी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि यह जनता को छलने वाला बजट है. ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा देश के संसाधनों को निजी क्षेत्र के लोगों को बेच रही है.

नये कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि जब केंद्र सरकार करोड़ों रुपये के डूबते कर्ज को माफ कर रही है, तो कृषि कानूनों को वापस लेने में कैसा संकोच है?

ममता बनर्जी ने यहां उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘वे (भाजपा) राष्ट्रवाद पर दूसरों को भाषण देते हैं, लेकिन वास्तव में वे ही देश को बेच रहे हैं. वे पीएसयू, बीमा, रेलवे और बंदरगाहों से लेकर सब कुछ बेच रहे हैं.’

Also Read: एक्शन में चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से तीन अफसरों का तबादला

उन्होंने कहा, ‘यह जनता को छलने वाला बजट है. यह किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट है.’

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुछ नेताओं को दिल्ली बुलाने के लिए भाजपा द्वारा चार्टर्ड विमान की व्यवस्था किये जाने का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि उनके पास प्रवासी श्रमिकों की यात्रा के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन चार्टर्ड विमानों में भ्रष्ट नेताओं को बुलाने के लिए पैसे हैं.

Also Read: डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी छोड़ी, स्पीड पोस्ट से भेजा इस्तीफा

Posted By : Mithilesh Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version