कोलकाता : पश्चिम बंगाल सीआइडी के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिश्वास की हत्या के सिलसिले में गुरुवार को भाजपा नेता मुकुल रॉय से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि मुकुल रॉय सुबह करीब साढ़े 10 बजे भवानी भवन स्थित सीआइडी के मुख्यालय पहुंचे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्या मामलों से जुड़े सीआइडी के एक अधिकारी जांच का नेतृत्व कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रॉय से बिश्वास के साथ उनके संबंधों और अन्य पहलुओं के बारे में पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि सीआइडी ने इससे पहले रॉय को तलब किया था, लेकिन वह दिल्ली में आपात बैठक का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे.
बिश्वास की फरवरी, 2019 में नदिया जिले में सरस्वती पूजा पंडाल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दायर प्राथमिकी में मुकुल रॉय और भाजपा के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ समेत विभिन्न नेताओं को नामजद किया गया था.
मामले की जांच सीआइडी को सौंपी गयी, जो सरकार से दो बार पूछताछ कर चुकी है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मुकुल रॉय को गिरफ्तारी से संरक्षण दे रखा है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे