Bengal News : कोयला तस्करी मामले में डेढ़ घंटे तक CBI ने की अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ, पढ़ें Latest Update
West Bengal Coal Smuggling Case Latest Update, rujira banerjee cbi : कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर से बाहर आ चुकी है. सीबीआई ने इस मामले में उनकी पत्नी रुजिरा नारुला से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है. वहीं सीबीआई के घर के अंदर एंटर होते ही राज्य की सीएम सीएम ममता बनर्जी अभिषेक की बेटी को लेकर बाहर निकल गई, जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कोयला तस्करी से जुड़े सवाल रुजिरा पूछे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 9:35 PM
Bengal News : कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर से बाहर आ चुकी है. सीबीआई ने इस मामले में उनकी पत्नी रुजिरा नारुला से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है. वहीं सीबीआई के घर के अंदर एंटर होते ही राज्य की सीएम सीएम ममता बनर्जी अभिषेक की बेटी को लेकर बाहर निकल गई, जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कोयला तस्करी से जुड़े सवाल रुजिरा पूछे.
सूत्रों के अनुसार सीबीआई (cbi) की टीम रुजिरा बनर्जी (rujira banerjee) से बैंंकॉक से जुड़े बैंक खाते और कोयला किंगपिन अरूप मांझी उर्फ लाला से संपर्क को लेकर पूछताछ कर सकती है. सीबीआई की एडिशनल एसपी उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम पूछताछ करेगी. सीबीआई के टीम में 6 अधिकारी होंगे, जो 8 पेज का सवाल बनाकर ले जा रहे हैं.
बताते चलें कि सीबीआइ अधिकारियों ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत पूछताछ के लिए उनके आवास पर नोटिस दिया, जिसमें कहा गया कि रुजिरा रविवार को अपराह्न तीन बजे ही पूछताछ में शामिल हों, लेकिन इस दिन पूछताछ नहीं हो पायी, जिसके बाद सोमवार को रुजिरा ने सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी और मंगलवार को आने की आग्रह की.
अभिषेक ने साधा था केंद्र पर निशाना- पत्नी से पूछताछ के लिए सीबीआइ नोटिस को लेकर तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘रविवार दोपहर 2 बजे, सीबीआइ ने उनकी पत्नी के नाम पर नोटिस दिया. उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है. अगर उन्हें लगता है कि वे इन चीज़ों का इस्तेमाल उन्हें डराने-धमकाने में करेंगे, तो वे गलती कर रहे हैं. वह ऐसे नहीं हैं, जो कभी झुकेंगे’