Home Badi Khabar पश्चिम बंगाल में कोरोना से बेकाबू होते हालात, 24 घंटे में सामने आये 14,281 नये मामले, 59 की गयी जान

पश्चिम बंगाल में कोरोना से बेकाबू होते हालात, 24 घंटे में सामने आये 14,281 नये मामले, 59 की गयी जान

0
पश्चिम बंगाल में कोरोना से बेकाबू होते हालात, 24 घंटे में सामने आये 14,281 नये मामले, 59 की गयी जान
Bhopal: A team of doctors wearing protective suits examine the residents of Vallabh Nagar locailty in wake of the coronavirus pandemic, during the nationwide lockdown, in Bhopal, Friday, May 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-05-2020_000239B)

पश्चिम बंगाल में अभी दो चरणों का चुनाव होना बाकी है इस बीच राज्य में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,281 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,28,061 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से बंगाल में 59 लोगों की मौत हो गयी है इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 10,884 हो गयी है.

अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 81,375 हो गयी है. वहीं शनिवार को 7,584 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 6,35,802 हो गयी है. 24 अप्रैल को बंगाल में 55,060 सैंपल की जांच की गयी है. 24 अप्रैल तक राज्य में कुल 1,01,11,196 सैंपल की जांच हो चुकी है.

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी, सीपी कोलकाता, स्वास्थ्य सचिव शामिल थे. बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बाकी बचे दो चरण के चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से लागू और पालन कराने के निर्देश दिये हैं, उन्होंने आदेश दिया की डीएम कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर डीएम एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.

Also Read: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर चुनाव आयोग सख्त, 13 उम्मीदवारों पर प्राथमिकी, 33 नेताओं को कारण बताओ नोटिस

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि आयोग ने पाया है कि चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों को जो गाइडलाइन दिए गये थे उनका पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है. आपदा प्रबंधन कानूननों का अनुपालन चुनाव प्रचार में सही तरीके से नहीं हो रहा है. शनिवार को बीजेपी नेता और फिल्म स्टार की रैली में कोरोना नियमों के पालन नहीं करने को लेकर डीएम ने एफआईआर करने के आदेश दिये हैं.

पश्चिम बंगाल में अभी दो चरणों में चुनाव होने बाकी है. 26 और 29 अप्रैल को सातवें और आठवें चरण की वोटिंग होनी है. सातवें चरण में 36 में से 34 और आठवें चरण में 35 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

Also Read: बुरे फंसे BJP के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती! कोरोना गाइडलाइंस फेल, आयोजकों पर FIR दर्ज करने के आदेश

Posted By: Pawan Singh

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version