पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West Metro) के कार्यों की वजह से बऊबाजार(Bowbazar) इलाके में शुक्रवार को कई घरों में दरारें आ गई है. यह घटना पहली बार नहीं घटी है.इसके पहले भी वर्ष 2019 में बऊबाजार इलाके में लोगों के घरों में दरार आई है और वह सरकार पर निर्भर है. इस बार भी लगभग 12 से अधिक घरों में दरार आई है और लोग सड़कों पर आ गये है.इन घरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर से बेघर होकर हम कहां जायें.
संबंधित खबर
और खबरें